-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 07 मई2022 (घटती घटना)।कोरिया के तहसील भरतपुर अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोटाडोल का है कोरिया जिला के सुदूर वनांचल थाना कोटाडोल के ग्राम जमुनिहा निवासी प्रार्थिया श्री मती संपतिया पति कृपाल सिंह थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत की कि इसकी लडक़ी कुमारी शांति दिनांक 26/04/2022 को बाजार करने कोटाडोल आई थी जो वापस घर नहीं गई है प्रर्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक के, एस,ठाकुर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री मान पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमती मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ श्री मान राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी कोटाडोल द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश मे लिया गया पता तलाश के दौरान अपहृता कुमारी शांति तथा आरोपी शिव कुमार का ग्राम सोटिया थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से लेकर थाना कोटाडोल मे कर पूछ ताछ करने पर अपहृता शांति सिंह ने बताई शादी का झासा देकर बहला फुसला कर अपने कमरे ग्राम जमुनिहा मे मेरा मना करने के बाद भी जबरन गलत काम किया है बताई की आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मनेंद्रगढ़ मे पेश किया गया है जहां से उक्त अरोपिको माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur