Breaking News

खैरागढ़@हरियाणा में बैठकर छत्तीसगढ़ में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा,पुलिस ने छापा मार कर 5 को दबोचा,खातों में मिला 8 करोड़ का बैंक ट्रांजेक्शन

Share

खैरागढ़,22 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते सट्टा कारोबारियों ने सट्टा ऐप का नाम बदल दिया है और जगह भी बदल दी है। खैरागढ़ जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये ऐसे ही ऑनलाइन सट्टा खिला रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हरियाणा में बैठकर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा-जुआ का संचालन कर रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए इनके द्वारा शिवा बुक का नाम बदलकर 100 पैनल व फेयर प्ले के नाम से ऑनलाइन बैटिंग एप चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 करोड़ का बैंक ट्रांजेक्शन का रिकार्ड जब्त किया है।
पूर्व में पकड़े गए सटोरियों से मिला सुराग : दरअसल, जिले में अवैध गतिविधियों व जुआ सट्टा पर कार्रवाई लगातार जारी है। पूर्व में थाना छुईखदान क्षेत्र में ऑनलाईन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अपराध 187/25 धारा 6,7 छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को आनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ सट्टा का संचालन करते गिरफ्तार किया। पूछताछ में और भी आरोपियों का नाम सामने आया था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिनके बारे में पुख्ता जानकारी गुरुग्राम, हरियाणा में होना पाया गया। पुलिस टीम केसीजी द्वारा लगातार सघन जांच व तलाशी के बाद आरोपियों को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में गेमिंग ऐप संचालित करते दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1 देवेंद्र सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 30 वर्ष पता शांति नगर भिलाई
2 हर्ष प्रजापति पिता संतोष प्रजापति उम्र 22 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 16 गदा चैक सुपेला भिलाई
3 राजा मुखिया पिता विनोद मुखिया उम्र 28 वर्ष पता ग्राम धमसायींन जिला दरभंगा बिहार
4 मोतीलाल श्रीवास पिता बजरंग श्रीवास उम्र 24 वर्ष पता ग्राम मंद्रगोढ़ी जिला शक्ति
5 उमेश मुखिया पिता डोमी मुखिया उम्र 32 वर्ष पता ग्राम धमुवारा जिला दरभंगा बिहार
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पूछताछ करने पर आरोपियों ने ऑनलाईन सट्टा गेमिंग ऐप संचालित कर सट्टा खिलाना स्वीकार किया। पुलिस को गुमराह करने व बचने के लिये ये शिवा बुक का नाम बदलकर 100 पैनल व फेयर प्ले के नाम से ऑनलाईन बैटिंग एप चला रहे थे।
ऑनलाइन सट्टा का सेटअप जब्त
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 22,000 रू व बैंक खतों में 91,175 रूपये कुल 11,3175 नगदए 19 नग मोबाइल फोन, 2 नग लैपटापए 3 नग एटीएम कार्ड, 1 नग वाई फाई राउटर, 14 नग सिम कार्ड जुमला कीमती 4,98175 रुपये जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा आनलाईन जुआ सट्टा खेलाने में प्रयुक्त बैंक खातों की जांच करने पर लगभग 8 से 10 करोड़ का लेनदेन करना पाया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध करने का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण के विवेचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply