जशपुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नकाबपोश बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर से 13 लाख रुपये लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाछापर का है, जहां गुड़ व्यापारी का कलेक्शन लेकर लौट रहे ट्रक ड्राइवर को कार सवार 6 बदमाशों ने बीच रास्ते रोक लिया। लघुशंका करने के लिए ट्रक से उतरते ही आरोपियों ने ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी देते हुए ट्रक में रखी पूरी रकम लेकर फरार हो गए। बता दें कि ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमटी 6190 झारखंड रांची से जशपुर की ओर आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके की नाकेबंदी की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, लेकिन ड्राइवर के बयान में कई विरोधाभास मिलने के कारण पुलिस इस घटना को दो एंगल लूट और संभावित साजिश दोनों दृष्टिकोणों से जांच कर रही है। ड्राइवर पत्थलगांव के एक गुड़ व्यापारी का कलेक्शन लेकर लौट रहा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur