Breaking News
modified silencer destroyed - 10

बलरामपुर@टीकाकरण का इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की मौत,परिजनों ने जमकर काटा बवाल,थाने में की शिकायत

Share


-संवाददाता-
बलरामपुर,10 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ओकरा में टीकाकरण का इंजेक्शन लगने से एक दो माह के बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने आज इस मामले में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही राजपूत थाने में जाकर दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। ग्राम ओकरा के जगदीश कौशिक के दो माह के बच्चे का टीकाकरण 7 नवंबर 2025 को किया गया था। टीकाकरण करने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। उसके बाद उसे परिजन गांव के ही उप स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए थे। परिजनों ने बताया कि वहां उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था और बच्चे को सही इलाज नहीं मिल पाया। इलाज नहीं मिलने के कारण परिजन बच्चों को घर लेकर आए और सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है। परिजनों और गांव के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मचारी और टीका लगाने वालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आज दोषियों के ऊपर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। पीडि़त परिवार ने चार सूत्रीय का मांग पत्र भी सौंपा है और 500000 का क्षतिपूर्ति मुआवजा की भी मांग किया है।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply