सूरजपुर@तुम्हारा किसी और से अफेयर है…यह सुनकर आगबबूला हो गई पत्नी,सो रहे पति के साथ कर दिया बड़ा कांड,अब गई जेल…

Share

सूरजपुर,01 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में एक भयानक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक महिला ने अपने ही पति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद महिला ने रोने-धोने का नाटक किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि यह कोई हादसा है। पुलिस ने डेढ़ महीने की गहन जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी मूर्ति बाई और पति सुपारी लाल के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता था और अक्सर कहता था कि उसका किसी और पुरुष से अफेयर है। इस तरह के लगातार झगड़ों और तनाव के चलते महिला ने यह क्रूर कदम उठाया।
वारदात को ऐसे दिया अंजाम : थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सुपारी लाल स्श्वष्टरु की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करते थे। 6 अगस्त की सुबह वे घर में खाना खाकर खाट पर सो रहे थे, तभी अचानक उनकी खाट में आग लग गई। जलती खाट से निकलकर वह चीखते हुए बाहर भागे। पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया। 85 प्रतिशत शरीर जलने के कारण उन्हें पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश,रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply