कोरबा@13 लाख की चोरी, बिजली गुल कर SECL कर्मी के घर घुसे चोर

Share

कोरबा,30 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले में रिटायर्ड स्श्वष्टरु कर्मी के घर से 13 लाख की चोरी हुई है। 3 अज्ञात चोर धारदार हथियार से ताला तोड़कर घर में घुसे। पहले उन्होंने लाइट बंद किया, फिर उनमें से एक युवक ने अपनी शर्ट उतारी और घर के बाहर लगे ष्टष्टभ्ङ्क कैमरे को कपड़े से ढक दिया। मामला मानिकपुरी चौकी क्षेत्र का है। ये पूरी वारदात ष्टष्टभ्ङ्क में कैद हो गई। कैमरे को ढकने के बाद चोरों ने अलमारी में रखे गहने-पैसे चुरा लिए। घटना के समय रिटायर्ड कर्मी बच्चों के पास पुणे गए हुए थे। घटना के 22 दिन बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा जिले में क्राइम की 2 और घटनाएं सामने आई। मोबाइल दुकान में भी चोरी हुई है। वहीं, नवरात्रि पर्व पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर मारपीट की गई। घटना 7 सितंबर की रात मानिकपुर चौकी क्षेत्र के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड डीएवी स्कूल के सामने मर्टर नंबर सी-54 में हुई। यहां सेवानिवृत्त कर्मी रमाकांत शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे।
उन्होंने अलमारी तोड़कर लगभग 3 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। रमाकांत शर्मा मानिकपुर खदान में फिटर के पद पर कार्यरत थे और 2 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ पुणे में बच्चों से मिलने गए हुए थे। चोरों की यह पूरी वारदात घर में लगे ष्टष्टभ्ङ्क कैमरे में कैद हो गई है।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply