- कैबिनेट मंत्री के गृह क्षेत्र खड़गवां मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना की सड़क में खुलेआम भ्रष्टाचार?
- निर्माण स्थल पर नहीं रहते हैं विभागीय अधिकारी ठेकेदार कर रहा निर्माण कार्य मन मर्जी?
- क्या ठेकेदार के द्वारा सड़क पर जो बोर्ड लगा कर मापदंडों को अंकित किया गया है उसका पालन नहीं किया जा रहा है?
- इस सी सी सडक निर्माण कार्य का विरोध सरपंच एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,14 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां विकास खंड मुख्यालय में सी सी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेन रोड गजमरवापारा से पुष्प राज घर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स नवीन इन्फ्रास्ट्रख्र शिवनन्दन पुर के द्वारा किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के मापदंडों का पालन नहीं करते हुए घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि मोहल्ले के निवासियों ने घटिया सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता विहीन सी सी सडक निर्माण कार्य शुरू होते ही विरोध किया था उसके बाद भी ठेकेदार के द्वारा अपनी दबंगई से निर्माण कार्य किया गया है जबकि सी सी सडक निर्माण कार्य की निचली सतह पर 150 मि.मी. दानेदार मुरूम रेत गिट्टी का चूरा बिछाकर रोड रोलर से पानी डालकर रोलिंग करना था जो सामाग्री का उपयोग नहीं किया गया है सिर्फ मिट्टी डालकर जेसीबी मशीन से बिछाकर कर लाखों रूपए की सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है?
जबकि सी सी सडक निर्माण स्थल पर उपस्थित मजदूरो ने बताया कि ओवर साइज की 30 से 40 एम एम गिट्टी इसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है 20 एम एम की गिट्टी नहीं मिल रही है इसलिए ओवर साइज गिट्टी का उपयोग कर सी सी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है और सी सी सडक निर्माण की निचली सतह पर बिछाये जाने वाला प्लास्टिक जिस त्रस्रू का बिछाया जाना होता है वो ना बिछा कर घटिया प्लास्टिक बिछाकर सी सी का निर्माण कार्य किया गया है अब इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सी सी सडक निर्माण कार्य में कितनी गुणवत्ता और मजबूरी से निर्माण कार्य किया गया है?
ग्राम पंचायत खड़गवां के सरपंच सुखित लाल अगरिया ने कहा है कि जिस मापदंडों और सामाग्री का उपयोग कर ठेकेदार को लाखों रूपए की लागत की सी सी सडक का निर्माण कार्य करना था वो नहीं किया है ना ही निर्माण कार्य स्थल पर मैं जब जब गया हूं वहां पर कोई इंजिनियर नहीं मिला है बिना देखरेख के सी सी सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटिया निर्माण कार्य कराने के लिए विभागीय अधिकारी और ठेकेदार के साठगांठ से मुख्य मंत्री ग्राम गौरव पथ योजना की सी सी सड़क में भ्रष्टाचार जम कर किया जा रहा है? भाजपा कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष पुष्प राज सिंह मोहल्ले का निवासी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से हो रही सड़क के निर्माण कार्य से धान की फसल को नुक्सान किया जा रहा है हमारे द्वारा इसका विरोध भी किया गया है कि सड़क का निर्माण कार्य फसल अपने के बाद निर्माण कार्य किया जाए मगर ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सी सी सड़क निर्माण कार्य का किया जा रहा है जिसका विरोध भी मेरे द्वारा किया गया है स्थल पर विभागीय अधिकारी कभी नहीं आते हैं ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है?