Breaking News

कोरबा@बीच बांध में फंसे तीन युवकों को डायल 112 की टीम ने बचाया

Share

कोरबा, 19 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। बांगो बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे किशोर सेल्फी लेने के फेर में अपनी जान जोखिम में डाल दिए ढ्ढ इस बात की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला . जानकारी के अनुसार, ग्राम माचाडोली स्थित पिकनिक मनाने चंद किशोर पहुंचे थे, इनमें से तीन किशोर नदी में पानी कम होने पर बांध के बीच में सेल्फी ले रहे थे., इस दौरान पॉवर प्लांट के लिए बांध के दरवाजे खोले गए, जिससे नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, इसके साथ ही तीन किशोर बीच पानी में फंस गएढ्ढ किशोरों की जान खतरे में देख बांगो पुलिस को सूचना दी गई, इस पर मौके में पहुंच कर डायल 112 की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला ढ्ढ स्थानीय लोगों ने डायल 112 के चालक विकास राजपूत आरक्षक चन्द्रभवन कंवर का धन्यवाद किया


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply