नई लिल्ली,@ऑपरेशन के बाद बदल गए साई सुदर्शन, 1200 से ज्यादा खिलाडç¸यों में बने नंबर-1

Share


नई लिल्ली,19 मई 2025(ए)। साई सुदर्शन की कद काठी छोटी है. मगर काम वो आईपीएल २025 में बड़े कमाल के कर रहे हैं। उनके दिख रहे कमाल के आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी या तो पूरी तरीके से फेल हो रहे हैं या उनका अंदाज इनके जलवे के आगे फीका रह जा रहा है.
पिछले साल दिसंबर की ही बात है. अस्पताल की बेड पर लेटे थे साई सुदर्शन. उनका ऑपरेशन हुआ था. गुजरात टाइटंस ने उनके आईपीएल २025 से पहले ठीक होने की कामना तो की थी,मगर ये नहीं सोचा होगा कि इस बार जब वो मैदान पर उतरेंगे तो उनके अंदाज और बल्लेबाजी के तेवर बदले-बदले होंगे। दुनिया को ऑपरेशन के बाद वाला साई,ऑपरेशन के पहले वाले साई से ज्यादा खतरनाक और रनों का भूखा दिखेगा। ये वो साई होगा जो बल्ले को सुदर्शन चक्र की तरह ऐसे घुमाएगा कि 1200 से ज्यादा खिलाडç¸यों के बीच भी उसकी अलग पहचान कायम होगी।
ऑपरेशन के बाद साई
की वापसी जबरदस्त
आईपीएल २025 में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले साई सुदर्शन का पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ऑपरेशन किया गया था। उस ऑपरेशन से रिकवर होकर उन्होंने आईपीएल 2025 में वापसी की, जहां उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. आईपीएल २025 में अब तक टीम के 50 फीसद से भी ज्यादा रन साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बल्ले से निकले हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1
साई सुदर्शन सिर्फ गुजरात टाइटंस के स्कोर बोर्ड को ही रफ्तार देते इस सीजन नहीं दिख रहे। बल्कि ऐसा करते हुए वो ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे दौड़ रहे हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एसीबी की दूसरी कार्रवाई,कारोबारीव सप्लायर के घर में मारे छापे

Share अंबिकापुर,19 मई 2025(घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने सोमवार को कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल …

Leave a Reply