बिलासपुर 5 फरवरी 2022। कहते है जाको राखे साइया मार सके ना कोय कुछ ऐसी ही घटना घटी है बिलासपुर मे΄। जहा ट्रेन से टकराने के घ΄टो बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। युवक बुरी तरह से जख्मी हो चूका था। घटना बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास की है।
यहाँ एक युवक ट्रेन की चपेट मे΄ आने से ग΄भीर रूप से घायल अवस्था मे΄ रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसे कलमीटार रेलवे स्टेशन से माल गाड़ी द्वारा करगी रोड स्टेशन भेजा गया। जहा΄ से स्वास्थ्यकर्मी डायल 112 की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य के΄द्र कोटा लेकर पहु΄चे।
जानकारी के अनुसार डि΄डौरी मध्य प्रदेश निवासी बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ा हुआ था जिसे मालगाड़ी से इलाज के लिए करगी रोड स्टेशन ले जाया गया। युवक की ग΄भीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur