अंबिकापुर,@नवरात्रि पर मंदिरों में व्रती बहनो को फल वितरण

Share

अंबिकापुर, 07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सभी समाज की बहनो के साझा मंच सभभाव महिला मंच नवरात्रि पर मंदिरों में व्रती बहनो को समलाय, गौरी मन्दिर , गांधी चौक दुर्गा मंदिर में , फल का वितरण किया। इस अवसर पर हर समाज की बहने शामिल रही। दुर्गा मंदिर में, वन्दना दाा के साथ, नीलिमा मिश्रा, ज्योति चोपड़ा, अनुभा डबराल,श्रद्धा सोनी, सपना चोपड़ा, शबनम खानम, स्मिता तिवारी, रीता चोपड़ा, कुंजबला जायसवल, हिना परवीन, अंजुम शमीम, संगीता गुप्ता, लिलि कहकशा, रेखा गुप्ता, अंजना परिहार, ममता सिह, सुनीता चोपड़ा, उपस्थित रही, समलाय मन्दिर में संजीता स्वर्णकार के साथ आशा राणा, अनीता मंडलवार, नमिता चावला,तुलसी शर्मा, सुनीता लाल , सीमा सिह , रेखा इंगोले, अलका इंगोले, चेतना मुंजे, शामिल रही, गौरी मन्दिर में स्वेता गुप्ता के साथ मधु चौदह, जयंती तिवारी, ज्योति दवेदी , रीना जायसवल, हिना रिजवी शामिल रही । सभी का सहयोग सराहनीय रहा। सभभाव महिला मंच हर वर्ष शारदीय नवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में व्रती बहनो को फल बांटती है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply