कोरबा,@समाज रत्न से सम्मानित श्री सिन्हा के कोरबा आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत

Share


कोरबा,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा का गाजियाबाद में “समाज रत्न” से सम्मानित होने के पश्चात कोरबा पहुंचने पर नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड 16 के पार्षद रामकुमार साहू अपने समर्थकों के साथ कोरबा रेलवे स्टेशन सीतामढ़ी चंदेला होटल के समीप साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया द्य इस अवसर पर पंप हाउस वार्ड के पूर्व पार्षद व मेयर इन काउंसिल के सदस्य रामकिशोर यादव उर्फ दादू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट नगर में छाीसगढ़ अखबार वितरण संघ जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में विनोद सिन्हा को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गयाद्य जिसमें प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल ,जय सिंह नेताम,लक्ष्मी राठौर, रामायण ,राय सिंह, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, ओंकार गुप्ता,शंकर दिव्य, अखिलेश राठौर, कृष्णा निर्मलकर, हेमंत जांगड़े आदि उपस्थित थे ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply