- क्या आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अभी से ही मेहनत करते नजर आ रहे हैं?
- छठ पूजा उदीयमान सूर्यदेव के अर्ध्य के दौरान श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
- एक पुलिस परिवार के साथ भी छठ घाट पर देखे गए स्वास्थ्य मंत्री
- जहां व्रतियों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया तो वहीं अपना जनसंपर्क भी जारी रखा


-रवि सिंह-
एमसीबी,08 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर पहुंचकर अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय छठ व्रतियों को प्रदान किया उनके पर्व उत्सव में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया और सभी को हांथ जोड़कर प्रणाम भी किया। चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अपने व्यस्ततम समय से से दो दिनों के कुछ क्षणों का समय निकाला और अपने वृहद निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने भरसक हर उस जगह पहुंचने का प्रयास किया। पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्यदेव के अर्ध्य के दौरान साथ ही उदीयमान सूर्यदेव के अर्घ्य के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कई छठ घाटों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं से उन्होंने मुलाकात की उन्हे बधाई दी प्रणाम किया और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। उदीयमान सूर्यदेव के अर्ध्य दिवस स्वास्थ्य मंत्री भोर 4 बजे से ही छठ घाटों के लिए निकल पड़े और सभी छठ घाटों पर वह पहुंच सकें अपने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा उन्होंने प्रयास किया।
स्वास्थ्य मंत्री साथ ही अपने विधायक को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं को काफी उत्साहित देखा गया और कई जगह श्रद्धालु उनके साथ फोटो खिंचाने भी उत्सुक नजर आए। स्वास्थ्य मंत्री ने किसी को निराश नहीं किया सभी के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई और व्रतियों से मिलकर उन्हें प्रणाम कर उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मंत्री छठ महापर्व के दौरान काफी व्यस्त रहे और छठ पर्व उत्सव मनाकर वह तत्काल लौट भी गए। स्वास्थ्य मंत्री नगर निगम क्षेत्र के कई छठ घाटों पर पहुंचे और सभी जगह उन्होंने छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रदान की और उन्हें बधाई दी। मनेंद्रगढ़, लेदरी सहित झगराखांड भी स्वास्थ्य मंत्री छठ घाटों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं सहित व्रतियों के साथ उन्होंने इस पर्व की खुशियों में सहभागिता निभाई। स्वास्थ्य मंत्री का व्यस्ततम छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर पहुंचने का जो प्रयास देखा गया उसे नगरीय निकाय चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री वैसे तो काफी धार्मिक प्रवृति के हैं वहीं उनकी आस्था ईश्वर के प्रति उनके उद्बोधनों में नजर भी आती है लेकिन पर्व उत्सवों में मंत्री विधायकों का पहुंचना कई उद्देश्यों से जोड़कर देखा जाता है और इस बार छठ घाट पर उनकी उपस्त उपस्थिति को नगरीय निकाय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक नगर निगम सहित तीन अन्य नगर पालिका नगर पंचायत शामिल हैं और सभी में अब चुनाव का समय समीप है और यह चुनाव मंत्री जी के लिए महत्वपूर्ण भी होगा क्योंकि उन्हें अपनी उपलब्धियों और क्षेत्र को दी गई सौगातों के भरोसे इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने प्रयासरत होना होगा जिस अभियान में वह अभी से भिड़े नजर आ रहे हैं।

चिरमिरी से लेकर मनेंद्रगढ़ तक के छठ घाट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई स्वास्थ्य मंत्री ने…फोटो खिंचवाने की भी रही होड़…
स्वास्थ्य मंत्री ने मनेंद्रगढ़ से लेकर चिरमिरी तक के छठ घाटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वास्थ्य मंत्री के साथ फोटो खिंचाने की भी होड़ नजर आई और लोग बच्चे सभी इसके लिए उनसे अनुरोध करते देखे गए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी के साथ फोटो खिंचवाई और वह फिर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट देकर आगे बढ़ते चले गए।

छठ घाट पहुंचने के लिए मंत्री का प्रोटोकॉल हुआ था जारी
स्वास्थ्य मंत्री का छठ घाट पहुंचने के लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ था। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री कब किस छठ घाट पर उपलब्ध रहेंगे यह प्रोटोकॉल अनुसार तय था। अपने निवास से वह कब कहां किस छठ घाट पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे उन्हें छठ पर्व की बधाई देंगे यह प्रोटोकॉल जारी द्वारा नियत था। स्वास्थ्य मंत्री भी प्रोटोकॉल अनुसार सभी जगह उपस्थित नजर आए और श्रद्धालुओं से उन्होंने भेंट की और उन्हें छठ महापर्व की बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री छठ पूजा कार्यक्रम में हर जगह उपस्थित होने प्रयासरत नजर आए।
सुबह 4 से सुबह 8 तक छठ घाट पर रहने का था स्वास्थ्य मंत्री का प्रोटोकॉल
छठ पूजा वैसे तो चार दिनों का एक पर्व है लेकिन इसका दो दिवस अस्ताचलगामी सूर्यदेव साथ ही उदीयमान सूर्यदेव को को अर्घ्य देने का महत्वपूर्ण दिवस है। स्वास्थ्य मंत्री भी इस अवसर पर सभी जगह पहुंचने प्रयासरत नजर आए। इस हेतु उनका प्रोटोकॉल भी जारी हुआ था,उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के दिवस स्वास्थ्य मंत्री सुबह 4 बजे से 8 बजे तक किन किन छठ घाटों पर उपलब्ध रहेंगे श्रदालुओं और व्रतियों को शुभकामनाएं बधाई देंगे यह प्रोटोकॉल द्वारा नियत था। स्वास्थ्य मंत्री प्रोटोकॉल अनुसार भोर से ही छठ घाटों पर पहुंचने लगे और उन्होंने श्रद्धालुओं और व्रतियों को बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री प्रोटोकॉल अनुसार ही दिनभर चलते नजर आए और उन्होंने पूरे दिन व्यस्तता अपनी बरकरार रखी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur