Breaking News

कोरबा,@पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महामंडेश्वर स्वामी कैलाशनंद से लिया आशीर्वाद

Share


कोरबा,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल पारिवारिक कार्य से उाराखंड के प्रवास पर हैं। आज वे हरिद्वार पहुंचे और पवित्र गंगा स्नान करने के बाद ख्यातिलध निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी का आश्रम पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। भवतारिणी माँ गंगा मैय्या का अर्ध्य देकर कोरबा एवं छाीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी के आश्रम में कुछ समय का प्रवास भी रहा और महामंडेश्वर से आवश्यक चर्चाएं भी हुई। महामंडेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री अग्रवाल काफी अभिभूत हुए। उनके साथ गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास महंत सहित रायपुर के कांग्रेस नेता एवं समर्थक उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply