- मनेन्द्रगढ़ विधायक के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही स्वास्थ्य विभाग में उनके समाज के लोग उन्हें अपना रिश्तेदार बताकर ट्रांसफर पोस्टिंग की जुगाड में:सूत्र
- जिला अस्पताल में पदस्थ अटेंडर जो स्वास्थ्य मंत्री के समाज से आते हैं स्वास्थ्य मंत्री को अपना रिश्तेदार बताते आ रहे हैं…
- स्वास्थ्य मंत्री की स्वक्ष छवि के लिए खतरा…उन्हीं के समाज के लोग बन सकते हैं…
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी करने के बाद भाजपा ने काफी सोच समझकर विष्णु देव साय कैबिनेट की बॉडी तैयार की था, जिससे छत्तीसगढ़ में सही तरीके से भाजपा की सरकार चल सके और विरोध जैसा कोई मामला पुरानी सरकार जैसा सामने न आए, जिससे आने वाले समय या चुनाव में दिक्कत आए,जिसके लिए बड़े सोच समझकर एक-एक व्यक्ति को चुनकर मंत्रिमंडल में जगह दिया गया,जिसमें से सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ विधायक को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व दिया गया,जैसे ही महेंद्रगढ़ विधायक को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर थी और भाजपा के फैसले को बहुत अच्छा फैसला बताया जा रहा था पर अचानक स्वास्थ्य मंत्री की छवि पर ही आंच आने लगी है और यह आंच की वजह कोई और नहीं उन्ही के समाज के कुछ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है जो स्वास्थ्य मंत्री को रिश्तेदार बताकर अब अपना एक अलग ही धौस जमाने लगे हैं,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस समय अधिकारी से कम नहीं नजर आ रहे हैं, स्थिति यह हो गई है कि अब मनचाहा पद दिलाने के लिए लोगों को राह चलते निमंत्रण देते चल रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री के समाज के स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत लोग, किसी मंत्री का रिश्तेदार होना अच्छी बात है गर्व भी होना चाहिए पर मंत्री की छवि का भी ध्यान रखना चाहिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय जिला अस्पताल बैकुंठपुर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जो एक अटेंडर है वह अपने आप को स्वास्थ्य मंत्री का रिश्तेदार बता रहे हैं और सभी को उसका धौस भी दिखा रहे हैं, यहां तक की स्वास्थ्य विभाग में किसको कहां पद चाहिए यह भी अब वही तय करेंगे जैसा वह खुद दावा कर रहे हैं, सूत्रों के अनुसार इस वजह से वह काफी सुर्खियों में है हर तरफ कर्मचारियों के बीच उनकी चर्चाएं हैं जबकि यह स्वास्थ्य कर्मचारी खुद सेवानिवृत होने के कगार पर है फिर भी अपने समाज के कुछ लोगों को स्वास्थ्य विभाग में मनचाहा पद देने का वादा कर बैठे हैं, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री उनके रिश्तेदार हैं जैसा उनका ही दावा है, यह मामला ऐसा है जिसे लेकर अब यह सवाल उठ रहा है की स्वास्थ्य मंत्री जिले संभाग और प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का काम करेंगे या फिर वह रिश्तेदारों के अनुसार उनके मनपसंद को बढि़या पद देते चलेंगे। वैसे मनेंद्रगढ़ विधायक युवा हैं और भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीमंडल में युवाओं को ज्यादा अवसर मिला है इस बार जिसका कारण है की वह अपनी ऊर्जा अपनी बेहतर क्षमता से काम कर सकें और भविष्य में पुनः भाजपा की सरकार की वापसी प्रदेश में करा सकें लेकिन यदि ऐसे ऊर्जावान मंत्रियों विधायकों के समाज के ही लोग उनकी क्षवि धूमिल करेंगे तो उन्हे नुकसान तो होगा ही साथ ही भाजपा के लिए भी यह अच्छा नहीं होगा। वैसे स्वास्थ्य मंत्री ने किसी को ऐसा कोई निर्देश या आश्वासन दिया होगा लगता नहीं क्योंकि उन्हे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का जिम्मा मिला हुआ है।
क्या स्वास्थ्य मंत्री का खुद को रिश्तेदार बताकर स्वास्थ्य विभाग में धौंस जमाने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री की छवि की चिंता नहीं है
अब सवाल यह उठता है की स्वास्थ्य मंत्री का खुद को रिश्तेदार बताकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी जो विभाग में अपनी धौंस जमा रहे हैं उन्हे क्या मंत्री जी की छवि की चिंता नहीं है।क्या वह यह चाहते हैं की उनकी वजह से स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग में उनके अनुसार फेरबदल करें। वैसे स्वास्थ्य मंत्री ऐसी किसी बात से कतई ऐतबार नहीं रखते होंगे यह तय है। अब देखना है की खबर प्रकाशित होने के बाद मंत्री जी इस मामले में संज्ञान लेते हैं की नहीं।
स्वास्थ्य विभाग है बड़ी जिम्मेदारी वाला विभाग,स्वास्थ्य मंत्री को रखना होगा बड़ी हिफाजत से स्वास्थ्य व्यवस्था का ध्यान
स्वास्थ्य विभाग बड़ी जिम्मेदारियों वाला विभाग है,यह लोगों से जीवन से जुड़ा स्वास्थ्य से जुड़ा विभाग है और इसका जिम्मा मिलना ही मनेंद्रगढ़ विधायक के लिए बड़ी बात है। स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए मनेंद्रगढ़ विधायक को इसका बड़ी हिफाजत से ध्यान रखना होगा। यह विभाग उन्हे बड़ी जिम्मेदारियों वाला मिला है ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि यह कर्मचारियों के हिसाब से भी बड़ी स्थापना वाला विभाग है और उन्हे कर्मचारियों अधिकारियों को भी विश्वास में लेकर काम करना होगा सभी के हित अहित का ध्यान रखना होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur