Breaking News

बैकुण्ठपुर/ पटना,@जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की गुंडागर्दी आई सामने,घटिया निर्माण की तस्वीर खींचते भाजपा नेता की निजी कार को मजदूरों से कराया क्षतिग्रस्त

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/ पटना,12 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भाजपा नेता की कार के सीसे को मजदूरों से तुड़वाकर जल संसाधन विभाग के इंजिनियर ने अपने गुस्से को जाहिर किया। बताया जा रहा है की भाजपा नेता शिवम साहू जो खुद एक ठेकेदार हैं ने एक निर्माण कार्य जिसकी गुणवत्ता को लेकर उन्हे संदेह था की तस्वीर लेनी चाही जिसकी सूचना उक्त निर्माण कार्य कर रहे इंजिनियर जल संसाधन को लग गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से भाजपा नेता की कार पर हमला करा दिया और कांच फोड़ दिया। भाजपा नेता किसी तरह अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल सके जैसा बताया जा रहा है वरना कुछ भी अप्रिय हो सकता था उनके साथ।
मामला कसरा ग्राम के आसपास का बताया जा रहा है जहां जल संसाधन विभाग किसी निर्माण कार्य की एजेंसी है और खुद इंजिनियर निर्माण कार्य करा रहे हैं। उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जा रहा है ऐसी शिकायत पर भाजपा नेता ने निर्माण कार्य की तस्वीर लेनी चाही जिसकी सूचना पर इंजिनियर मौके पर पहुंचे और भड़क उठे, उन्होंने मजदूरों से भाजपा नेता की कार पर हमला करवा दिया और गाड़ी का कांच फुड़वा दिया। पूरे मामले के बाद समझा जा सकता है की किस तरह निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मामले में निर्माण एजेंसी शासकीय विभाग कोताही बरत रहे हैं वहीं अच्छे निर्माण की बात पर किस तरह हमलावर हो रहे हैं। जिले में इस घटना के बाद यह भी सवाल उठ रहा है की जब भाजपा नेताओं के साथ ही इस तरह की घटनाएं घट रही हैं तो आम लोगों की अपात्ति पर कैसे परिणाम समाने आयेगे समझा जा सकता है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply