Breaking News

खड़गवां@लोक निर्माण विभाग सड़क किनारे बेजा कब्जा करवाकर दुर्घटना का कर रहा इंतजार,शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी नहीं कर रहे कार्यवाही

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग के उदासीनता के करण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लोक निर्माण विभाग के सड़क किनारे बेजा कब्जाकर दुकान संचालित होने के कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है मामला है खड़गवां के अटल चौंक एवं अन्य रहयासी मकानो का लोक निर्माण विभाग के सड़क पर बेजा कर संचालन कर रहे हैं। बताना लाजमी होगा कि पिछले दो-तीन वर्षों से लोक निर्माण विभाग के उदासीनता के कारण अटल चौंक में आये दिन दुर्घटना हो रही है लगता है लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। सड़क से सटा कर दुकानों का संचालन होने के कारण सड़क पर भीड़ लगा रहता है और दुकान में ग्राहकों के द्वारा पक्की सड़क पर ही अपनी वाहन को खडा किया जाता है जबकि इस जगह पर सभी प्रमुख संस्थान संचालित है पशु चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोषण पुनर्वास केंद्र प्राथमिक पाठशाला मितानिन प्रशिक्षण केन्द्र आदि होने के कारण भीड़ लग जाती है और मुख्य मार्ग होने के कारण बड़ी बड़ी गाडिय़ों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ट्रक चालकों के साथ बहसा बहसी भी करते देखा गया हैं। अब ट्रक चालक बेचारे क्या करें गाली सुनकर बिना गलती के चले जाते हैं।अटल चौंक से प्राथमिक पाठशाला खडगवा तक काफी भीड रहता है सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़े होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है यही बगल से पेट्रोल पंप को जाने का भी रास्ता है और हास्पीटल के सामने बनी दुकानदारो के द्वारा सड़क से सटा कर अवैध अतिक्रमण किया गया है अटल चौक से पेट्रोल पंप की ओर से आन जाने वालों को आर पार नहीं दिखाई देता हैं जिससे हमेशा रहागिरों को दुर्घटना का डर बना रहता है कि कब किसी वाहन के साथ दुर्घटना न हो जाये। अटल चौक डेंजर जोन कहे जाने वाला स्थल के पास के पूराने खंडहर भवन को ग्राम पंचायत के द्वारा गिराने के बाद काम्प्लेक्स बना दिया गया है वो भी दो मंजिला जो थोड़ी बहुत कसर थी की बड़ी वाहनों के दिखाई देने की वो भी खत्म हो गई अटल चौक से पेट्रोल पंप की ओर जाने वाले मोटरसाइकिल छोटे एवं बड़े वाहनों को काफी परेशानी होती है और दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है ये स्थल बहुत ही खतरनाक है मुख्य मार्ग से चारो तरफ के कार्यलय का रास्ता होने के कारण दुर्घटना की बहुत बड़ी संभावना रहती है यहां पर कई छोटी छोटी दुर्घटना हो चुकी है। मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सामने हुआ है तब लोक निर्माण विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया ऐसा लगता है कि लोक निर्माण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है इसी कारण कार्यवाही नहीं कर रहा है। अब देखना होगा कि दुर्घटना के बाद ही लोक निर्माण विभाग नींद से जाग के इस पर कार्यवाही करेंगा?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply