कोरबा@पुलिस ने माल वाहक वाहन स्वामियों को दी सख्त चेतावनी

Share


कोरबा,07 जून 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कोरबा पुलिस ने एक कड़ा संदेश जारी करते हुए मालवाहक वाहनों में यात्रियों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में थाना बालको परिसर में मालवाहक वाहन मालिकों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अधिकारियों ने वाहन स्वामियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अपने मालवाहक वाहनों का उपयोग किसी भी परिस्थिति में मानव परिवहन के लिए न करें। इस दौरान वाहन चालकों एवं मालिकों को मोटर व्हीकल एक्ट और यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। पुलिस ने बीते वर्षों में हुई गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जागरूकता की कमी और नियमों की अनदेखी के कारण कई जानलेवा हादसे हुए हैं। वाहन मालिकों से अपील की गई कि वे जनहित में नियमों का पालन करें, अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply