बॉलीवुड स्टार ऋ तिक रोशन ने मंगलवार को एनटीआर के जन्मदिन के अवसर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का टीजर जारी किया। एक्स को ट्वीट करते हुए ऋ तिक ने उनका स्वागत किया और लिखा, और इसलिए यह शुरू हुआ तैयार रहें, दया के लिए कोई जगह नहीं है. नर्क में आपका स्वागत है. प्यार, कबीर. वॉर2 का टीज़र अभी रिलीज़ हुआ हैैं। वॉर2 सिर्फ¸ 14 अगस्त से सिनेमाघरों में. हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही हैैं। टीज़र में ऋ तिक को कबीर के अपने किरदार को दोहराते हुए दिखाया गया हैैं। इसकी शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है जिसमें बताया गया है कि वह कुछ समय से ऋ तिक रोशन के किरदार कबीर पर नज़र रख रहे थेैं। मेरी नज़र कब से तुझ पे है कबीर..भारत का सबसे अच्छा सिपाही..रॉ का सबसे अच्छा एजेंट तू था अब तू नहीं…तू मुझे नहीं जानता..वॉर के लिए तैयार हो जा।. आवाज़ ने कबीर को भारत का सबसे अच्छा सिपाही और रॉ का सबसे अच्छा एजेंट बताया, लेकिन कहा कि अब वह ऐसा नहीं है। कियारा आडवाणी बिकिनी में शानदार दिख रही हैं और टीज़र में ऋ तिक और उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। एनटीआर ने भी टीज़र पोस्ट किया और लिखा, इस बार, युद्ध में कोई नियम नहीं है। वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फि़ल्मों में से एक है। एनटीआर और ऋ तिक रोशन के अलावा, फç¸ल्म में कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं।
