अंबिकापुर@सडक¸ हादसे में आयकर विभाग के चालक की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

Share


अंबिकापुर,04 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित साडबार के पास सडक¸ हादसे में आयकर विभाग के चालक की मौत हो गई वहीं लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जयेंद्र पाल पिता मुंजु राम उम्र 30 वर्ष ग्राम चैनपुर निवासी जो आयकर विभाग में चालक के रूप में कार्यरत था। 3 फरवरी दिन शनिवार के शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने गृह ग्राम चैनपुर से बाइक में सवार होकर अंबिकापुर ड्यूटी करने जा रहा था।जैसे ही वह साडबार के पास पहुंचा। बाइक पर से नियंत्रण खो दीया और सडक¸ किनारे खड़े ट्राले में जा टकराया जिससे बाइक सवार युवक को गंभीर चोटे आई । घायल को उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया था। रायपुर ले जाने के दौरान कटघोरा के आसपास घायल जिहेद्र पाल ने दम तोड़ दिया।परिवार जनों द्वारा शव को लखनपुर लाया गया। और घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना उपरांत पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द किया है। जीरो मर्ग कायम विवेचना में लिया गया है।घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply