अंबिकापुर@अंबिकापुर नए बस स्टैंड के नजदीक गंगापुर में अंग्रेजी शराब दुकान हटाने की खबर सुनते ही,वार्डवासियों में आई खुशी

Share


अंबिकापुर,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर नए बस स्टैंड के नजदीक गंगापुर में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को वार्डवासी वर्षो से हटाए जाने की मांग करते चले आए है कलेक्टर से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव से भी वार्डवासी इस शराब दुकान को हटाने फरियाद लगा चुके है,वही गंगापुर के वार्डवासियों की मांग अब पूरी होने की संभावना जताई जा रही है,हाल ही में नगर निगम की हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है को गंगापुर के अंग्रेजी शराब दुकान को हटाकर कहीं और सिफ्ट किया जाए। दरअसल गंगापुर के रिहायशी इलाके में अंग्रेजी शराब दुकान खुलने के बाद से ही वार्डवासी परेशान थे आये दिन शराबियो से लड़ाई झगड़ा होता रहता था। यही वजह है की शराब दुकान को दूसरे जगह शिफ्ट करने वार्डवासी वर्षो से मांग कर रहे थे, शराब दुकान हटाने की एक और मुख्य वजह थी अंग्रेजी शराब दुकान के बगल में रोजगार कार्यालय और बैंक खुला है रोजगार और बैंक आने जाने वाले लोगों को शराबी छींटाकशी करते थे शराब दुकान हटने की बात सुनकर वार्डवासी काफी खुश हैं। वही नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कलेक्टर और आबकारी अधिकारी से चर्चा कर जल्द शराब दुकान दूसरी जगह शिफ्ट कर दी जाएगी ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply