अंबिकापुर,@कल से शुरू होगा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदनों का पंजीयन

Share

पात्र महिला हितग्राहियों को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से स्वयं के बैंक खाते में

अंबिकापुर,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। योजना अंतर्गत छाीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान उनके स्वयं के आधार लिंक डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपçा 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपçा का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा जिसके बाद स्वीकृति पत्र जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https: //www. mahtarivandan.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
महतारी वंदन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर ने ली बैठक
सूरजपुर। राज्य शासन ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु ’’महतारी वंदन योजना 2024’’ को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना से जिले की सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाया जा सके इसके लिये जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग व योजना से संबंधित अन्य विभागों के साथ बैठक रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने महतारी वंदन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। योजना अंतर्गत स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिलाएं पात्र होगीं। जिले की सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन करने और इसके पश्चात निरंतर शिविर लगाकर फार्म भरवाने के लिए निर्देशित किया। टारगेट को शीघ्र प्राप्त किया जा सके इसके लिये उन्होंने वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार व मुनादी कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही योजना की पात्रता के लिए वांछित दस्तावेज के संबंध में महिलाओ या संबंधितों को पूर्ण जानकारी मुहैया कराने की बात कही। योजना के लिये प्रस्तुत करने वाले दस्तावेज में बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो इस बात की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की बात कही ताकि प्रक्रिया के पश्चात महिलाओं को निर्बाध रूप से योजना की राशि मिल सके। उन्होंने चेक लिस्ट के साथ क्लस्टर बनाकर योजना बध्द तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है ताकि जिले की महिलाएं आर्थिक रूप से और सशक्त बन सके। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ सुश्री लीना कोसम, सीडीपीओ, जनपद सीईओ, नगरपालिका अधिकारी, एकीकृत बाल संरक्षण योजना के सभी संरक्षण अधिकारी, चाईल्ड लाईन के पदाधिकरी, सेक्टर प्रवेक्षक और अन्य संबंधित विभागीय अमला उपस्थित था।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply