अंबिकापुर@पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबियों के ठिकाने पर दूसरे दिन भी चली आईटी की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,01 फ रवरी 2024 (ए)। प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कई ठिकानों पर आईटी के छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी चली। इसके अलावा उनके करीबी उनके पीए रहे राजेश वर्मा व करीबी एसआई रुपेश नारंग से भी पूछताछ चलती रही। सूत्रों के अनुसार पहले दिन पीए से 17 लाख रुपए व ज्वेलरी बरामद की गई थी, जबकि एसआई के घर से भी लाखों रुपए बरामद करने की खबर है। दूसरे दिन पूर्व मंत्री के करीबी इंजीनियर को भी उठा लिया। टीम उससे भी पूर्व मंत्री की बेनामी संपत्तियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग द्वारा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबियों से दूसरे दिन पूछताछ की गई। बुधवार की देर रात एसआई रुपेश नारंग को रायपुर से अंबिकापुर उनके पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर टीम लेकर आई। सूत्रों के अनुसार एसआई के घर से टीम ने लाखों रुपए बरामद किए हैं। वहीं बुधवार की रात ही पूर्व मंत्री के करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को नवापारा स्थित उनके निवास स्थल से टीम अपने साथ ले गई। टीम द्वारा इंजीनियर को पूर्व मंत्री अमरजीत के बंगले पर लाकर दिनभर पूछताछ की गई। सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि पूर्व मंत्री अमरजीत की कई बेनामी संपत्तियां इंजीनियर के नाम से दर्ज हैं। आयकर की टीम इसी संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply