अम्बिकापुर@क्षत्रीय महासभा का दशहरा मिलन 15 को

532
Share

अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अभा क्षत्रीय महासभा ट्रस्ट द्वारा विजयदशमी के अवसर पर 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सेन्ट्रल स्कूल के सामने सूर्यवाटिका विहार में सशस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के युवा महामंत्री अजय सिंह ने सभी स्वजातीय बंधुओं से शामिल होने आग्रह किया है।


Share