अम्बिकापुर@सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में बाइक के नीचे दबी मिली राजमिस्त्री की लाश

Share

अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राजमिस्त्री की लाश मंगलवार की सुबह मणिपुर क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित चाउर पारा सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में मिला है। लाश उसी के बाइक से दबा हुआ था। संभवत: शराब के नशे में वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और बाइक से दबने के कारण उसकी मौत हो गई। वह सोमवार की दोपहर घर से बाइक से सामान लेने निकला था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नायड्डू तिग्गा पिता शिवप्रसाद तिग्गा उम्र 45 वर्ष शहर से लगे ग्राम मेन्ड्राकला का निवासी था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। वह अपना अवजार अंबिकापुर में कहीं छोड़ दिया था। सोमवार की दोपहर वह घर से अवजार लाने के लिए बाइक से निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह जगदीशपुर स्थित चाउर पारा में सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में उसकी लाश मिली। स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी मणिपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आस पास के ग्रामीण जमा हो गए। जगदीशपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने साड़ू के रूप में पहचान की। वह पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को मिला था और मेरे पास से गुड़ाकू कर वापस घर जाने निकला था। पुलिस का मानना है कि संभवत: वह नशे की हालत में सड़क किनारे टर्निंग के पास बाइक नहीं मोड़ पाया होगा और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और बाइक से दब जाने से वह उठ नहीं पाया होगा। पानी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply