बैकु΄ठपुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत 1978 में बना खांड़ा जलाशय का मेढं तंबर 2020 में बह गया था जिसके वजह से किसानों की समस्या बढ़ गई थी किसानों के फसल तो बर्बाद तो हुई ही थी पिछले 2 सीजन में किसानों ने अपने खेतों में फसल भी नहीं लगा सके लंबे इंतजार के बाद डीएमएफ फंड से बांध बनाने के लिए 99 लाख 60 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है जिसे लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि खांड़ा जलाशय के नाला भाग अतिवृष्टि से अंकित मिट्टी क्षतिग्रस्त का सुधार कार्य आरडी 195 मी. से 240 मी. कारना है जिसमें डीएमएफ से 80 लाख 20 हजार, मनरेगा से 19 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली है दोनों मिलाकर 99 लाख 60 की स्वीकृति प्रदान किया गया है
Check Also
खड़गवां,@लाखों की चेकर टाइल्स सडक चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
Share जनपद पंचायत खड़गवां के पिछली सरकार में निर्माण हुए चेकर टाइल्स सड़क निर्माण कार्य …