अम्बिकापुर@परीक्षा शुरू होने के चंद मिनटों के बाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट काम करना किया बंद

Share

अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर द्वारा बुधवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के शुरू हो रहे मुख्य परीक्षा के संबंध में परीक्षा प्रभारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश के सहमंत्री निखिल मराबी ने बताया आज से विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा प्रारम्भ हो रही है लेकिन परीक्षा शुरू होने के चंद मिनटों के बाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया जिससे समूचे छात्रों के बीच समस्या निर्मित हो गयी और जिन विषयो के पेपर अपलोड हुए थे लेकिन उनमें भी पूरे प्रश्न नही थे , दो विषयो के एक जैसे प्रश्नपत्र अपलोड थे ऐसे में अभाविप ने पहुच कर विश्वविद्यालय को समस्याओ से अवगत कराया तथा तुरंत समाधान कराया और विश्वविद्यालय को अपने स्वयं के वेबसाइट निर्माण के लिए कहा जिससे जो समस्याएं निर्मित हुई वो आने वाले समय मे निर्मित न हो। उपयुक्त विषयो को परीक्षा प्रभारी अंतराम चौरे ने कहा हम यथा संभव सुधारने का प्रयत्न करेंगे ताकि आगे चलकर छात्रों को परेशानियो का सामना न करना पड़े और जल्द ही विश्वविद्यालय की अपनी निजी वेबसाइट बनवाने का भी अस्वाशन भी दिया। उक्त ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश सहमंत्री निखिल मराबी, विभाग संयोजक सूर्यकांत सिंह,प्रान्त सोसल मीडिया के सह संयोजक विवेक तिवारी,नगर सहमंत्री यशराज सिंह,उज्ज्वल तिवारी,गोपाल सिंह,राहुल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply