बीजापुर, 08 जनवरी 2022 (ए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 का संयुक्त बल कोरसागुड़ा-आउटपल्ली की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा 01 नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष पुनेम मेंहगा उर्फ बुड़ता पिता स्व. कन्ना जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पुनेम मेंहगा उर्फ बुड़ता 12 सितंबर 2019 को तर्रेम निवासी रमेश कुंजाम का अपहरण कर 16 सितंबर 2019 को तर्रेम और सिलगेर के मध्य जंगल में जन अदालत लगाकर रमेश कुंजाम की हत्या करने की घटना में शामिल था। नक्सली पुनेम मेंहगा उर्फ बुड़ता के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट लंबित है।आज थाना बासागुड़ा में कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur