रामानुजगंज 29 दिसंबर 2021(घटती घटना)। जिले के कुसमी थाना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में फर्जी नक्सलियों ने ले वही वसूलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरर्री नावाडीह,भूलसी,चैनपुर,भगतपुर, कोटली क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा रात्रि के समय अपने आप को नक्सली बताते हुए डरा धमका डरा धमका कर ले वही मांगने का दबाव बनाया जा रहा था। पीडç¸त व्यक्तियों ने उक्त मामले की शिकायत कुसमी थाना में करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर की रात लगभग 10:00 से 12:00 के बीच कुछ नकाब पोश हथियारबंद मेरे घर में जबरदस्ती घुस कर मुझे डराते धमकाते हुए कहने लगे कि हम लोग नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं हम लोगों को पता चला है कि तुम्हारे गांव में बहुत निर्माण कार्य हुआ है उसके एवज में हमारे नक्सली संगठन पार्टी एवं हमको ₹500000 दो नहीं तो तुम लोगों का घर व गाड़ी को जला देंगे और मार देंगे तब प्रार्थी जान के डर से उन लोगों को पैसा देने के लिए 15 दिन का समय मांगा। तब उन लोग प्रार्थी के घर में लगभग 15 मिनट रुक कर प्रार्थी का मोबाइल नंबर लेकर प्रार्थी से पूछे कि तुम्हारे क्षेत्र में और कौन-कौन सरपंच सचिव ठेकेदार निर्माण कार्य में लगा हुआ है उसकी जानकारी दो उनसे भी नक्सलियों के लिए लेवी वसूलना है की धमकी देकर चले गए। इसके बाद 16 दिसम्बर 2021 को प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर उक्त आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी देते हुए बोला गया कि पैसे की व्यवस्था हुआ कि नहीं तब प्रार्थी बोला अभी पैसे की व्यवस्था नहीं हुई है तब आरोपियों द्वारा उससे कहा गया कि 23 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार को ₹500000 की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें मार कर तुम्हारी लाश को तुम्हारे गांव में फेंक देंगे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 105/2021 धारा 147 148 149 452 384 506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पतासाजी शुरू कर दी। तब जाकर सफलता हाथ लगी और राजेश सोनवानी पिता पिपरसाय सोनवानी उम्र 28 वर्ष निवासी कुसमी,थाना कुसमी,चंदन राम सोनवानी पिता कमल साय सोनवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हर्रई,थाना कुसमी एवं अमर कुमार कुशवाहा पिता चतुर महतो उम्र 33 वर्ष निवासी रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 3,थाना रामानुजगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नक्सली संगठन के लिए पैसा वसूलने की बात कबूल करते हुए अपराध घटित करना स्वीकार किए आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल, नक्सल साहित्य, तलवार, गड़ासा, कंबल, टॉर्च जप्त किया गया है और उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन से डी.के.सिंह ने गठित टीम पर पल पल के अपडेट लेते रहे तब जाकर सफलता हाथ लगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur