Breaking News

अम्बिकापुर@बैरीकेड से हुई टक्कर में घायल बाइक सवार की मौत

Share

अम्बिकापुर,04 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। शादी समारोह में शामिल होकर मोटरसायकल से घर वापस लौट रहा युवक की बैरीकेड से टक्कर हो गई, क्षेत्रीय अस्पताल से रिफर करने पर स्वजन उसे अंबिकापुर लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला के नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी राकेश गुप्ता पिता केदार गुप्ता 3 दिसम्बर को शाम करीब 4 बजे घर से अपने मोटरसायकल में अकेले परिवार के ही शादी पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकला था। रात करीब 11 बजे जशपुर के पतराटोली निवासी अरविन्द गुप्ता ने अभिषेक गुप्ता को फोन करके बताया कि उसके भाई राकेश का साहीडांड के पास बैरीकेड से टक्कर हो गया है, और वह रोड में बेहोशी की हालत में पड़ा है,इसे होली क्रॉस अस्पताल कुनकुरी लेकर जा रहे हैं। सूचना पाकर वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा तो यहां उसका इलाज चल रहा था। बैरीकेड से हुई टक्कर में उसे सिर में चोट आई थी। चिकित्सक ने आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के बाद सिटी स्कैन कराने का सलाह देकर उसे रेफर कर दिया। 4 दिसम्बर को सुबह करीब 5.30 बजे वे घायल राकेश को लेकर होली क्रॉस अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे, यहां आपातकालीन वार्ड में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@पीएम मोदी ने भारत पहुंचे पुतिन का गले मिलकर स्वागत किया

Share नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2025। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरूवार देर शाम दिल्ली पहुंच …

Leave a Reply