अम्बिकापुर,04 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। जशपुर जिला के पत्थलगांव की वृद्ध महिला को मधुमक्खि्यों ने काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव निवासी गुड्डी पति लक्ष्मी दास वैष्णव 60 वर्ष, दो दिसम्बर को अपनी जेठानी और देवरानी के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। जंगल में सतवन के पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ते समय उसकी नजर मधुमक्खी के छत्ते पर नहीं पड़ी। सूखी लकड़ी खींचते समय अचानक मधुमक्खी भड़क गई और वृद्ध महिला मधुमक्खियों के घेरे में आ गई। मधुमक्खियों के हमला को देखकर उसकी देवरानी और जेठानी चुपचाप जमीन में लेट गईं,वहीं वृद्ध महिला भागते पास ही स्थित तालाब में कूद गई, लेकिन मधुमक्खियां उसे कई जगह डंक मार चुकी थी। स्वजन उसे तालाब से बाहर निकालकर घर पहुंचे और स्थिति खराब देखकर पत्थलगांव अस्पताल ले गए। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद 3 दिसम्बर को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे, यहां दोपहर करीब 1.40 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur