अम्बिकापुर,04 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर क्षेत्र में मंगलवार रात हुई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने मारपीट और सामूहिक हमले के मामले में फरार चल रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 1 दिसंबर 2025 का है,जब उरांवपारा निवासी प्रार्थी निहाल खलखो ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिछले दिन हुए मामूली विवाद का बदला लेने की नीयत से कुछ लोगों ने लाठी, डंडा और लोहे के औजारों से हमला कर गंभीर मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सीतापुर में अपराध दर्ज किया गया, जिसमें धारा 296, 351(2),115(2), 191(1),191(3),190, 331(7) बीएनएस तथा एससी/ एसटी एक्ट की धारा 3(2) (5) (क) के तहत मामला कायम किया गया। जांच के दौरान धारा 152, 61 बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस पहले ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार थे।
थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 3 दिसंबर की रात घेराबंदी कर फ़ॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल से भाग रहे छह आरोपियों—हसरत उल्लाह खान, महकूं आलम, वाजिद खान, आसिफ खान उर्फ निक्कू, ज्वाला दास महंत एवं बिट्टू, तथा चंदन दास—को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने मारपीट की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक सी.आर. चंद्रा,उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, बतौली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सी.पी. तिवारी, साइबर सेल के प्रआर भोजराज पासवान सहित टीम के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur