अंबिकापुर,@ओम प्रकाश और चंचल निषाद का चयन राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में

Share


अंबिकापुर, 27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला नेटबॉल संघ के ओम प्रकाश और चंचल निषाद का चयन छाीसगढ़ टीम के लिए हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय फर्स्ट फाइप जुनियर नेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा में भाग लेंगे। ओम प्रकाश के पिता धनीराम यादव किसान हैं। मैनपाट का मूल निवासी है। वह अंबिकाुपर में रहकर पढ़ाई करता है और बास्केटबॉल ग्राउंड में नेटबॉल का प्रशिक्षण लेता है। चंचल निषाद पिता महेन्द्र कुमार निषाद स्वामी विवेकानंद स्कूल छात्रा है। कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है, सरगुजा जिला में नेटबाल खेल से राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा पहचान बन रहा है।


Share

Check Also

धमतरी@ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन मासूम जिंदगियां छिनीं

Share धमतरी,17 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला …

Leave a Reply