बिलासपुर,@मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र का मामला पहुंचा हाईकोर्टअर्जेंट हियरिंग की मांग

Share


बिलासपुर,04 फरवरी 2025 (ए)। नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर से भाजपा की महापौर पद की उम्मीदवार एल पद्मजा ऊर्फ पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठा विवाद शांत नहीं हो रहा है। इस मामले को कांग्रेस पार्टी ने उठाया था। अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महापौर प्रत्याशी आकाश मौर्य ने इस मामले को लेकर
हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपने अधिवक्ता लवकुश साहू के माध्यम से अर्जेंट हियरिंग की मांग की, जिसे हाईकोर्ट रजिस्ट्री ने पंजीकृत कर लिया है।
दस्तावेज सार्वजानिक नहीं कर रहे अधिकारी
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी एल पद्मजा विधानी के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र से जुड़े दस्तावेज निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक नहीं किए गए। उन्होंने इन दस्तावेजों की मांग भी की थी, लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। इस वजह से उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply