Breaking News

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सोलहवां दिन @ खुला पत्र @क्या भ्रष्टाचार का मामला वहीं होगा दर्ज जहां होगी भाजपा से इतर दल की सरकार?

Share


अम्बिकापुर,15 जुलाई 2024 (घटती-घटना)। आखिर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ करें तो क्या करें? सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पत्रकार दौड़ रहा पर पत्रकार की दौड़ के पीछे निर्वाचित जनप्रतिनिधि उसकी दौड़ की गति को कम करने का प्रयास कर रहे हैं,भ्रष्टाचार बढ़ता रहे पर पत्रकार ना दिखाएं क्या यही चाहता है जनप्रतिनिधि या फिर सरकारी तंत्र।


Share

Check Also

रायपुर,@विनियोग विधेयक पर हुई चर्चाःपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार पर किया तीखा हमला

Share भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मोर्चा संभालते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना …

Leave a Reply