बिलासपुर,22 जून 2024 (ए)। रतनपुर इलाके के मोहल्ले में अचानक बड़ा मगरमच्छ आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया।. वहीं मगरमच्छ ने एक बकरे को शिकार बना लिया। विशाल मगरमच्छ को देख लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को किसी तरह पकड़ा। जिसके बाद उसे सुरक्षित जगह खूंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया। किसी ने मगरमच्छ के सड़क पर आने का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रतनपुर के एक मोहल्ले के सड़क में बारिश के जमे पानी के पास बीती रात करीब 1 बजे मगरमच्छ निकला।. मगरमच्छ ने एक बकरे का शिकार भी किया था। मगरमच्छ को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां रतनपुर थाने के आरक्षक दीपक मरावी और महादेव कुजूर ने स्थानीय निवासियों की मदद से मगरमच्छ को किसी तरह पकड़ा और उसे सुरक्षित जगह खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा। इस घटना के वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस ने मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित जगह तक पहुंचाया और लोगों की सुरक्षा में सहायता की।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …