बलरामपुर@प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का अंदेशा,2 युवतियां हिरासत में, पूछताछ में जल्द खुलेगा मामला

Share

संवाददाता-
बलरामपुर,27 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
नगर के वार्ड क्रमांक 2 में अपने बहन के साथ रहने वाले 18 वर्षीय युवक को बेहोश की स्थिति में वार्ड क्रमांक 5 में देखा गया। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने धारा 302 का अपराध कायम कर दो युवतियों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने एक-दो दिन में पूरे मामले के खुलासे की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम पुत्र में रहने वाला वीरेंद्र यादव आ. बिहारी यादव 18 वर्ष वार्ड क्रमांक 2 में अपने बहन के साथ रहता था। वह पढ़ाई करने के साथ-साथ नगर के एक कपड़ा दुकान में काम भी करता था। वीरेंद्र को बेहोशी की स्थिति में वार्ड क्रमांक 5 में मंगलवार को जब लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना उसकी बहन को दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक वीरेंद्र के गर्दन पर निशान थे। इस संबंध में एसडीओपी जितेंद्र खूंटे ने बताया कि मामले में धारा 302 का अपराध कायम कर दो लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply