कोरिया/एमसीबी@छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया ने किया नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान

Share

मनेंद्रगढ़ विधायक साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी,बैकुंठपुर विधायक भईयालाल सहित भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का हुआ सम्मान

मनेंद्रगढ़ विधायक साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी,बैकुंठपुर विधायक भईयालाल सहित भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का हुआ सम्मान।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सम्मान उपरांत संवर्ग हित के लिए विधायकों को सौंपा ज्ञापन।
पूर्व सेवाकाल की गणना, सहायक शिक्षक वेतन विसंगति सहित शिक्षक सदन की संघ ने की मांग।
पूर्व सेवाकाल की गणना के लिए उपस्थित मंत्री स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण ने दिया आश्वासन,मंत्रीमंडल की बैठक में रखेंगे प्रस्ताव,मांग जायज बताकर दिया आश्वासन।
शिक्षक सदन के लिए भरतपुर सोनहत विधायक ने दिया आश्वासन,कई अन्य मांगों पर भी दी सहमती।

कोरिया/एमसीबी,01 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया के तत्वाधान में संयुक्त कोरिया जिले के नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान कार्यक्रम सह मांग सम्मेलन शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने की,कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया के पदाधिकारियों सहित उपस्थित जिले के शिक्षकों ने अतिथियों नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत सम्मान किया तदउपरांत शिक्षकों से संबंधित प्रमुख मांगों को अतिथियों के समक्ष जिलाध्यक्ष बिरेंद्र बहादुर तिवारी ने बड़ी शालीनता से रखने का काम किया।
पूर्व सेवाकाल की गणना करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, पंचायत सेवाकाल में ही सविलियन पूर्व कालकलवित हुए दिवंगत संवर्ग साथियों के परिवार के आश्रित सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति की व्यवस्था, जिले में शिक्षक सदन की आवश्यकता सहित केंद्र के समान महंगाई भाा सहित कई अन्य मांगों का एक मांग पत्र भी संघ के प्रांतीय सह सचिव ने उपस्थित मंत्री स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण छाीसगढ़ शासन को सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक संवर्ग की मांगों को लेकर बेहतर सहानुभूति दिखाई वहीं उन्होंने सभी मामलों पर अपनी सहमति भी प्रदान की और मामले को विधानसभा में रखने की बात कही। कार्यक्रम में शिक्षक संवर्गीय संघों सहित कई अन्य कर्मचारी संघ प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट किए।

जिले में एक शिक्षक सदन की मांग भी उन्होंने की
स्वास्थ्य मंत्री ने शिक्षकों को दिया एक मूलमंत्र,उन्होंने मांगों को लेकर भी दिया निश्चित आश्वासन-शिक्षकों के द्वारा आयोजित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान सह मांग प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक साथ ही छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षकों के स्वागत से मैं अत्यंत उत्साहित हूं, उन्होंने शिक्षकों को एक मूलमंत्र देते हुए कहा की शिक्षकों को अपने जीवन में संतुष्टि का भाव लाना चाहिए जिसके बाद उनके जैसा जीवन किसी और का नहीं हो सकता यह सत्य है। उन्होंने यह भी कहा की संतुष्टि अपनी जगह भविष्य की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की मांग भी निश्चित रूप से जायज है। उन्होंने शिक्षकों के द्वारा पूर्व सेवाकाल की गणना वाली मांग पर यह कहते हुए सहमति प्रदान की की यह मांग जायज है,वह अपनी तरफ से पूरी आवाज कैबिनेट में उठाएंगे और मांग पूरी हो सके वह प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की शिक्षकों ने सम्मान के साथ मांगपत्र भी सौंपा है कई मांगे हैं जिनमे से सभी पर उनकी तरफ से पूरा सार्थक प्रयास किया जायेगा।
कोरिया जिले में नालंदा परिसर का प्रस्ताव लाया जा रहा है
उन्होंने शिक्षक सदन की मांग पर कहा की बैकुंठपुर विधायक के साथ उनकी चर्चा हुई है, जिले में एक नालंदा परिसर का प्रस्ताव लाया जा रहा है और जिसमे खेल कूद, कोचिंग, पुस्तकालय, सभाकक्ष सहित कई सुविधाएं मिल सकेंगी जो लगभग 10 करोड़ की लागत की परियोजना होगी जिसकी घोषणा होगी। उन्होंने कहा नालंदा परिसर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी यह हमारा प्रयास होगा।
विलंब से पहुंची भरतपुर सोनहत विधायक का स्वागत विश्राम गृह में संपन्न हुआ,मांगपत्र पर भी उन्होंने अपनी तरफ से प्रयास की बात कही
कोरिया जिले में आयोजित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संयुक्त कोरिया जिले के तीनों नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया जाना था,भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह कार्यक्रम में क्षेत्र के व्यस्ततम कार्यक्रम की वजह से विलंब से पहुंच सकीं जिसके बाद उनका स्वागत सम्मान विश्राम गृह में संपन्न हो सका। सर्वप्रथम उन्हे गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हे ज्ञापन देते हुए प्रांतीय सह सचिव,जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष द्वय ने बताया की कई मांगे शिक्षक संवर्ग की हैं जिनकी पूर्ति आवश्यक है। भरतपुर सोनहत विधायक ने पूर्व सेवाकाल की गणना, सहायक शिक्षक वेतन विसंगति मामले को विधानसभा में सदन के समक्ष रखने की बात कही वहीं उन्होंने दिवंगत पंचायत संवर्गीय शिक्षकों के परिवार के आश्रित सदस्यों के अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने शिक्षक सदन की मांग को जायज बताते हुए यह आश्वासन दिया की यह मांग वह जैसे भी होगा पूरा करेंगी। उपस्थित संघ पदाधिकारियों ने उन्हे स्मृति चिन्ह भेंटकर विदा किया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित
छाीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया द्वारा आयोजित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान सह मांग पत्र सौंपने के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल,बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े,नगर पालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,वरिष्ठ भाजपा नेताओं में जवाहर लाल गुप्ता, पंकज गुप्ता,सुभाष साहू,अरुणोदय पाण्डेय,रामप्रताप सिंह,अनिल जायसवाल,संदीप दुबे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, सहायक संचालक विनय मोहन भट्ट,विकास खंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर देवेश जायसवाल,विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत,अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से राजेंद्र सिंह,शंकर सुवन मिश्रा, शिक्षक कांग्रेस से गजानन तिवारी, सहायक शिक्षक फेडरेशन से विश्वास भगत, अजाकश से डॉक्टर नायक, लघु वेतन कर्मचारी संघ से ब्रह्मानंद, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी रंजय सिंह, प्रह्लाद सिंह, अशोक लाल कुर्रे,जिलाध्यक्ष एमसीबी उदय प्रताप सिंह, कोरिया जिलाध्यक्ष विरेंद्र बहादुर सिंह तिवारी,सचिव महेश शिवहरे, उपाध्यक्ष रमेश नामदेव, सुशील जायसवाल, महिला इकाई प्रांतीय पदाधिकारी स्वाति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अंजना सिंह जिला पदाधिकारी नीतू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह, सुरेंद्र सिंह,राकेश सिंह गुड्डन, अभय तिवारी, गौरव त्रिपाठी, अनिल दिवेदी, सुजीत साहू, प्रमोद पाण्डेय, ईश्वर साहू, प्रदीप तिवारी, सहित भारी संख्या में शिक्षक शिखिकाएं शामिल रहे।
एमसीबी जिलाध्यक्ष ने कहा सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर किया जाए
कार्यक्रम में एमसीबी जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने भी अपना उद्बोधन सीमित शब्दों में दिया,उन्होंने पूर्व सेवाकाल की गणना को सभी मांगों के बीच एक मांग में समाहित सभी मांग निरूपित करते हुए कहा की यह एक मात्र मांग ऐसी है जिससे शिक्षक संवर्ग को कई लाभ स्वमेव प्राप्त हो जायेंगे। उन्होंने सहायक शिक्षक वेतन विसंगति मामले को भी उल्लेखित करते हुए कहा की प्राथमिक शिक्षक की भूमिका अन्य सभी शिक्षकों से महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके वेतन में अन्य शिक्षक वर्ग के वेतन से ज्यादा ही फर्क है जिसे दूर करना चाहिए जिससे नींव तैयार करने की जिम्मेदारी निभा रहे प्राथमिक शिक्षकों को भी उनका वाजिब हक मिल सके।
प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा यह आयोजन निश्चित रूप से संवर्ग हित में एक पहल साबित होगा
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा संभाग प्रभारी एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा की यह आयोजन जो नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम है यह संवर्ग हित में एक पहल साबित होगा। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि निश्चित रूप से आज शिक्षकों की व्यथा का आभास करेंगे और वह उनके बेहतर भविष्य के लिए अपने स्तर का प्रयास निश्चित करेंगे। उन्होंने आयोजक इकाई को इस आयोजन के लिए साधुवाद भी प्रदान किया।
जिलाध्यक्ष कोरिया ने अतिथियों को बताई शिक्षकों की पीड़ा
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र बहादुर सिंह तिवारी ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान करने उपरांत शिक्षकों की व्यथा से उन्हे अवगत कराया। उन्होंने बताया किस तरह पूर्व सेवाकाल की गणना शिक्षकों के हित के लिए आवश्यक है,क्यों सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करनी आवश्यक है,उन्होंने दिवंगत पंचायत संवर्गीय शिक्षकों के परिजनों को परिवार के आश्रित सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए इसकी भी मांग की, उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन साथ ही बैकुंठपुर विधायक से यह भी आग्रह किया की केंद्र के समान महंगाई भत्ता भी घोषणा अनुसार वह दिलाने का प्रयास करें उन्होंने यह कहकर अपना उद्बोधन समाप्त किया की आपने ही बनाया है आप ही सवारंगे,उन्होंने ऐसा कहकर यह संदेश दिया की वर्ष 2018 में संविलीयन की सौगात भी भाजपा सरकार की देन थी और अब पूर्व सेवाकाल की गणना सहित अन्य मांग पूरा कर वह शिक्षकों का जीवन सवारें।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply