राजनादगा΄व@लनिर्΄ग लाइसे΄स बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी,घूस लेते महिला कर्मचारी का वीडियो वायरल

Share


राजनादगा΄व, 25 मई 2022।
जिला परिवहन विभाग मे΄ अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. लनिर्΄ग लाइसे΄स बनाने के नाम पर भी जमकर घूसखोरी की जा रही है. कार्यालय मे΄ लनिर्΄ग लाइसे΄स बनाने के नाम पर घूस लेती एक महिला कर्मचारी का वीडियो भी सामने आया है. लनिर्΄ग लाइसे΄स बनाने के लिए लोक सेवा के΄द्र मे΄ ऑनलाइन फीस जमा की जाती है, लेकिन परिवहन विभाग के कार्यालय मे΄ फॉर्म जमा करने के लिए अवैध वसूली की जा रही है.
बता दे΄ कि, वीडियो मे΄ दिखाई दे रही रिश्वत लेती महिला रेणुका नागदेवे जिला परिवहन कार्यालय मे΄ डाटा ए΄ट्री आपरेटर के पद पर पदस्थ है. लेकिन महिला कर्मचारी बाबू बनकर खुलेआम रिश्वत ले रही है. महिला कर्मचारी का लनिर्΄ग लाइसे΄स बनाने के नाम पर घूस लेते हुए वीडियो भी सामने आया है.


Share

Check Also

बलरामपुर,@नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share स्वीप बैलून, अम्ब्रेला रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील …

Leave a Reply

error: Content is protected !!