नई दिल्ली @कोरोना को लेकर एम्स निदेशक की चेतावनी

Share


नई दिल्ली ,01 अक्टूबर 2021 (ए)। देश में अभी भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। पिछले एक हफ्ते से रोजाना मिले मरीजों की संख्या 30,000 से भी कम है, जो राहत की बात है। इसके बाद नवरात्रि, दिवाली जैसे त्योहार हैं। इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
अगले छह से आठ सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण हैं। तब तक अगर पहले की तरह सावधानी बरती गई तो लापरवाही से बचा जा सकता है। कोरोना के मरीज बहुत कम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी।
गुलेरिया ने कहा त्योहारों के मौसम में हमें सतर्क रहना होगा। अगर हम अगले 6 से 8 सप्ताह तक सतर्क रहे तो कोरोना के मरीजों में कमी आ सकती है। एम्स निदेशक की चेतावनी महत्वपूर्ण है क्योंकि त्योहार के दौरान बाजारों में भारी भीड़ होती है जिससे वायरस फैल सकता है। अगले कुछ महीनों में दशहरा, दिवाली, छठ, क्रिसमस जैसे त्योहार हैं।
अजीत पवार ने पुणे में क्या कहा
अजीत पवार ने कोरोना का टीका लगवाने वालों की लापरवाही पर भी उंगली उठाई है। एक सर्वे में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले करीब 0.19 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। 0.25 फीसदी लोग इन दो खुराक से संक्रमित हैं। कुछ जानकारों का कहना है कि जो लोग कोरोना की दो खुराक लेते हैं, वे नियमों का पालन नहीं करते हैं। अजीत पवार ने कहा भले ही हम प्रतिबंध हटा दें, फिर भी आपको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कहा है कि आने वाले त्योहारी सीजन में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। नवरात्र और दशहरा को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। उम्मीद है कि इसका ठीक से पालन किया जाएगा। लोग नियमों का पालन करेंगे तो हम कोरोना को रोकने में कामयाब होंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एक तरफ सरगुजा कलेक्टर न्याय की मिसाल पेश कर रहे हैं तो फिर एक अखबार के दफ्तर व प्रतिष्ठान को तोडऩे के लिए अन्याय की मिसाल क्यों पेश की?

Share बिना अपील का मौका व समय दिए बुलडोजर कार्यवाही क्या सरगुजा कलेक्टर के लिए …

Leave a Reply