वाड्रफ नगर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम ढो¸ढी के हाई स्कूल में पठन,लेखन,गणितीय कौशल एवं हस्तपुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता 2021 का आयोजन समस्त पालकों,सरपंच के गरिमामयी उपस्थिति में कराया गया,जिसमे माताएं भी बढ़चढ़ कर बच्चों को उत्साहित करने हेतु उपस्थित हुईं।बच्चे अत्यंत आनंदित और उत्साहीत रहे।सभी विजेता बच्चों को कम्पास,कापी,टॉफी व पेन प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।इस दौरान सभी माताओं, पालकों के साथ बैठकर बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता में कैसे वृद्धि हो इस पर चर्चा किया गया।
संकुल ढोंढी के संकुल शैक्षिक समन्वयक संजीव सिंह पटेल द्वारा विस्तार से घर मे बच्चों के साथ समय देने,पढ़ाई हेतु लगातार बच्चों से घर में संपर्क रखने,शिक्षकों से सतत सम्पर्क में रहकर बच्चों के हर गतिविधि को साझा कर सही मार्गदर्शन व संस्कार देने को लेकर सलाह दिया गया,माध्यमिक शाला ढोंढी के प्राधान पाठक दिलेश्वर प्रसाद पटेल तथा ग्राम ढोंढी के वरिष्ठ सम्मानित नागरिक ननकुराम के द्वारा सभी पालकों को शतप्रतिशत प्रति माह स्कूल आकर बच्चों व शिक्षकों से शिक्षा गुणवत्ता के लिए चर्चा करने व शिक्षक-विद्यार्थी-विषय रूपी त्रिमुखी धारा में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताकर पालकों को प्रेरित किया गया।
उनके पालकों को घर मे कैसे बच्चों के साथ समय देना है उनकी जिम्मेदारियों को बताया गया।आज संकुल स्तरीय पठन,लेखन,गणितीय कौशल एवं हस्तपुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता कराने में अनिल कुमार पटेल,शिवसहाय मरकाम,अक्षय कुमार,हरदयाल सिंह मराबी,हेमन्त केरकेट्टा ,प्रवीण टोप्पो,चेतन प्रसाद एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
अंत मे संकुल प्राचार्य शिवलाल पटेल के द्वारा सभी पालकों को स्कूल में आने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को अच्छा संस्कार एवं नैतिक शिक्षा देंने में प्रथम पाठशाला के अध्यापक माने जाने वाले माताओं की भूमिका के बारे में सन्देश दिए। सभी को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन कियागया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur