रायपुर,11 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के द्वारा समस्त कोसरिया यादव बन्धुओं को सूचित किया गया है कि छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज रायपुर महानगर इकाई का वार्षिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक स मेलन दिनांक 11फरवरी 2024 दिन रविवार को शहीद स्मारक भवन बाम्बे मार्केट राज टाकीज के पास रायपुर छ.ग. में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय देने के लिए आमंत्रित किया हैं। तथा विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा समाज के पदाधिकारियों के द्वारा संग्रहित किया जा रहा है। जिसका पंजीयन शुल्क मात्र 100 रूपये रखा गया है।
एकत्र बायोडाटा का पत्रिका कोसरिया यादव दर्पण प्रकाशित किया जाएगा जो कार्यक्रम दिनांक 11 फरवरी 2024 को कार्यक्रम स्थल में उपलब्ध हो जाएगा।
विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा व पंजीयन शुल्क 100/- सहित समाज के पदाधिकारियों के पास 15 जनवरी 2024 तक जमा करना सुनिश्चित किया गया हैं।
साथ ही कोसरिया यादव दर्पण पत्रिका छपकर 11 फरवरी 2024 को युवक-युवती परिचय स मेलन कार्यक्रम के दिन दिया जायेगा। जिन समाज के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेना वे सुरेश कुमार यादव यादव,जिलाध्यक्ष – बिलासपुर (9479113795) एवं किशोर यादव बिलासपुर, प्रांतीय संरक्षक – मों न बर 7223002412 में संपर्ककर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur