Breaking News

रायपुर,@बघेल कुरुदडीह,अकबर मौदहापारा, सिंहदेव बाबूपारा में करेंगे मतदान

Share


चरणदास महंत सरागांव, ताम्रध्वज साहू ग्राम फव्वारा दुर्ग और अमरजीत भगत सीतापुर में डालेंगे वोट


रायपुर,16 नवंबर 2023 (ए)।
सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में 2018 में चुनी गई सरकार के मंत्री आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने और कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों के लिए वोट करेंगे।
हालांकि आधा दर्जन मंत्रियों ने तो पहले चरण में मतदान किया है। बकाया कल दूसरे चरण के चुनाव का मतदान होगा।
तेरह सदस्यीय मंत्रियों में सीएम भूपेश बघेल आज पाटन के कुरुदडीह मतदान केंद्र में अपने ही लिए वोट डालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ति जिले के बिसाहू दास महंत स्कूल सारागांव, टीएस सिंह देव बाबूपारा अंबिकापुर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम फव्वारा दुर्ग ग्रामीण में मतदान करेंगे। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे महुआ भाटा साजा, मो अकबर राजधानी के मौदहापारा से मतदाता हैं लेकिन कवर्धा से निर्वाचित होकर मंत्री बने हैं। शिव कुमार डहरिया नेताजी चौक आरंग, अमरजीत भगत रेस्ट हॉउस पारा सीतापुर, अनिला भेडिय़ा संजय पारा डौंडीलोहारा में वोट डालेंगी।
इसी तरह उमेश पटेल नंदेली खरसिया, गुरु रूद्र कुमार लोधी पारा रायपुर, जय सिंह अग्रवाल गर्वर्मेट हाई स्कूल कोरबा, धनेन्द्र साहू तोरला अभनपुर और अमितेश शुक्ला किरवई राजिम में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply