प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित जुटेंगे प्रदेश भर के दिग्गज
कोरबा, 23 अगस्त 2023, (घटती घटना) छाीसगढ़ प्रदेश का यह चुनावी वर्ष है और राजनीतिक दलों के अलावा अब आम जनता भी राजनीतिक रंग में रंगता जा रहा है, 5 साल साा से बाहर रही भाजपा इस बार कोई गलती दोहराना नही चाहती इसीलिए 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर प्रत्याशी घोषणा के मामले में कांग्रेस से बाजी मार ली है, किंतु इस बार केंद्रीय नेतृत्व की भी छाीसगढ़ पर खास नजर है और यही कारण है की छाीसगढ़ के ग्रेट के हिसाब से भाजपा अभियान चलाना प्रारंभ कर रही है, भाजपा छाीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में पहला बड़ा कार्यक्रम पाली तानाखार विधानसभा के पाली में करने जा रही है जहा लगभग 10 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को सुनने उमड़ेंगे, ज्ञात हो की राजस्थान से दो बार राज्य सभा के सांसद रह चुके ओम माथुर ने देश भर में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हो पार्टी को मजबूत करने का काम लगातार कर रहे है, पूर्व में वे राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, उारप्रदेश,महाराष्ट्र और गुजरात के प्रदेश प्रभारी रहते हुए भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है यही कारण है को इस बार छाीसगढ़ की कमान ओम माथुर को दी गई है,प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित प्रदेश भर के दिग्गज इस आयोजन में हिस्सा लेने पहुचेंगे,उनके 24 अगस्त को केराझरिया रोड पाली महोत्सव मैदान में होने उक्त कार्यक्रम को लेकर पाली तानाखार विधानसभा कोर कमेटी और सभी पांचों मंडलों की बैठक आयोजित कर तैयारियों पर चर्चा किया गया, कोर कमेटी को बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा सह प्रभारी गोपाल साहू,विधानसभा प्रभारी बृजेश शुक्ला,विधानसभा संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी संजूभावनानी,विधानसभा सह संयोजक एवं कार्यक्रम सह प्रभारी अजय जायसवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जाखड़,जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवी सिंह टेकाम,प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री किरण मरकाम,मनेंद्रगण भाजपा प्रभारी चिंटू राजपाल,अनु जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री गोवर्धन सिंह कंवर,जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरेती,जिला अनु जनजाति मोर्चा महामंत्री जयप्रकाश कंवर,विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,विधानसभा सह मीडिया प्रभारीविक्की अग्रवाल,बृजेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur