कोरबा,01 अगस्त 2023 (घटती घटना) श्री हरि सहचरी समिति द्वारा सावन उत्सव बड़े धूम धाम से पिंक डोर टीपी नगर में मनाया गया, इस कार्यक्रम में संस्थापिका नीरा रॉय, अध्यक्ष मंजू लता गुप्ता, उपाध्यक्ष आशा पांडेय, मीना ठाकुर, उपसचिव निविया विनायक, कोषाध्यक्ष कविता बरोई के साथ समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ साथ निर्णायक भूमिका में लायंस प्रेजिडेंट ममता रानी वासन और गुरुकुल की संचालिका डिंपल वासन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व महापौर रेणु अग्रवाल उपस्थित रहे द्य सावन म्ीन में प्रथम स्वेता चेटटी , द्वितीय प्रियंका सिन्हा तथा तृतीय स्थान कविता बरुई को मिला। नन्ही बच्चीयों के लिए सावन परी रखा गया जिसमे प्रथम अक्षरा सिंह, द्वितीय सौम्या श्रीवास्तव तथा तृतीय अनुष्का चेटटी, को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राजश्री पांडेय, रीना जायसवाल, विनीत सिंह, किरण सिंह, गुडि़या सिंह, मीरा बनाफर, शशिकला बघेल, कविता शाह, मीरा पांडेय, जुगन सिंह, स्वेता दुबे, भावना, नेहा सिन्हा, मेघा उपाध्यक्ष, बिदिशा बरनवाल, श्रद्धा कुर्मी, मीना ठाकुर, आशा पांडेय, निविया विनायक, गीता बड़पल्ली, रूपा मन्ना, अनिता, राजेश्वरी, उषा, अंशु सिंह,सरिता ,आभा, रीतू , योगिता, कुमुद आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur