-सोनू कुमार-
रायपुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)।रायपुर में लगातार ईडी के छापे और शराब घोटालों का विवाद चल रहा है वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है कल गंजपारा तेलगानी नाका के दारू भट्टी में लोगों ने ओवररेट को लेकर खूब नारेबाजी की उन्होंने ओवर रेट में संरक्षण मिल रहा है कहा और बताया कि इन सब के पीछे अरविंद साहू का हाथ है वो वही है जो ओवर रेट चलाने के लिए कह रहे हैं मुख्य बात यह है कि क्या अरविंद साहू ने बनाया है लाखों की संपत्ति क्या अरविंद साहू के कहने पर ही चल रहा है ओवर रेट सवाल बहुत सारे हैं पर क्या जवाब जनता को मिलेगा शराब को लेकर लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं अरविंद साहू मुर्दाबाद के नारे लगे हैं क्या आरोप ईडी लगातार अधिकारियों पर लगा रही है कहां तक सही है
क्या ईडी इस कड़ी में और लोगों के नाम जोड़ेगी या फिर दूसरी तरफ कदम बढ़ा जाऐगा क्या अधिकारियों में अब प्रशासन का डर नहीं रह गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur