Breaking News

बिलासपुर@रेप पीçड़ता की मां को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज

Share


बिलासपुर,31 मई 2023(ए)।
पिछले कुछ दिनों पहले बिलासपुर जिले के रतनपुर में रेप पीçड़ता की मां को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। दुष्कर्म पीçड़ता की मां की जमानत के बाद पुलिस ने अब इस केस में सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। रतनपुर पुलिस ने रेप पीडç¸ता की मां को धमकाने को लेकर आरोपी के पिता और अन्य परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 214 और 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के आरोपी आफताब के पिता फैज और उनके कुछ रिश्तेदार पीडि़ता की मां को धमकी दे रहे थे कि रेप का केस वापस ले लो, बदले में 5 लाख रुपए ले लो अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में पीडç¸ता ने रतनपुर थाने में शिकायत की है और सबूत में कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है। सबूत मिलने पर स्क्क संतोष सिंह के निर्देश पर रेप पीçड़ता को केस वापस लेने के लिए पांच लाख रुपए का लालच देने और उसके बाद जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के पिता पर एफ आईआर दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply