सूरजपुर@पनिका समाज महासमिति सूरजपुर का बैठक आहुत की गई

Share

सूरजपुर,10 मई 2023 (घटती-घटना)। पनिका समाज महासमिति सूरजपुर का बैठक आहुत की गई थी। जिसमें माननीय ननकू राम मुंगरी के अध्यक्षता में पनिका समाज के उन्नति एवं संगठन को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा हुए। समाज महासमित सूरजपुर के रिक्त पद अध्यक्ष, सचिव एवं पिनिका कोषाध्यक्ष हेतु निर्वाचन भी कराया गया जिसमें सभी के सहमति से अध्यक्ष पद हेतु श्री अजय कुमार सोनवानी जी सचिव हेतु श्री देवी शंकर सोनवानी जी एवं कोषाध्यक्ष हेतु श्री आनन्दराम जी को निर्वाचित किया गया है। बैठक को सफल बनाने के लिए श्री रामचन्द्र दास जी (पूर्व अध्यक्ष पनिका समाज सूरजपुर), श्री सुन्दरलाल जी, कर महत्वपूर्ण योगदान रहा है, साथा ही रामलखन, जगदीश, सोमरसाय, शशि कुमार, प्रसादीराम, सुदामा बेसर, कान्नीलाल, संतलाल, नरेश, सूरज, रूपदास महन्त, डूलेश्वर, तथा अनेक सदस्यगण उपस्थित रहें। और सफलता पूर्वक पनिका समाज महासमिति सूरजपुर का बैठक सम्पन्न हुआ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply