कोरबा, 28अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। विगत गुरूवार को साइबर सेल टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की सीतामढी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास जुगाड़ी जुआ खेल रहे हैं। जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास बताए स्थान को घेराबंदी कर दबिश देने पर 06 जुवाड़ी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले ढ्ढ06 जुआरियों के कजे से रू. 4945 रुपए एवं 52 पाी ताश के साथ जुआड़ीयो का 06 नग मोबाईल, 02 नग मोटरसाइकिल मिला जिसे अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 4,5 छाीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त आरोपियों के नाम है 1. समीर खान पिता आसिफ खान उम्र 28 वर्ष सा. पुरानी बस्ती दुर्गा रोड कोरबा 2. सनत कुमार यादव पिता भैयाराम यादव उम्र 44 वर्ष सा. इमली डुग्गू कोरबा 3. विष्णु कुमार पिता स्व. श्री सीताराम गुप्ता उम्र 36 वर्ष सा. सीतामणी रमेश गली कोरबा 4. सम्मी खान पिता सफी मोहम्मद 35 वर्ष सा. ईमलीडुग्गू कोरबा 5. कमल अग्रवाल पिता महेंद्र अग्रवाल उम्र 41 वर्ष सा. सीतामढ़ी चौक कोरबा 6. श्याम सुंदर अग्रवाल पिता नानक चंद अग्रवाल उम्र 50 वर्ष सा. सीतामढ़ी मेन रोड थाना कोतवाली जिला कोरबा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur