कोरबा,14 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के चोटिया-कटघोरा सड़क मार्ग में चोटिया (लमना) के पास तेज रफ्तार ट्रेलर क्र. सीजी 12 बीजी 8434 के युवा चालक गौरीशंकर की मौके पर ही तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है। इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद ट्रेलर चालकों ने बताया कि मृतक चालक गौरीशंकर 13 अप्रैल को बालको के चोटिया -2 खुली खदान से कोयला लेकर रवाना हुआ था। लगभग 4 से 5 बजे के बीच लमना के जटगा मोड़ के पास पहुंचा था की उसी दौरान सामने एक पट्टा ट्रेलर गति अवरोध को पार कर रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने आगे चल रहे कोयला लोड ट्रेलर को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे सामने के वाहन में लोड लोहे के लम्बे एंगल कोयला ले जा रहे ट्रक के चालक केबिन में जा घुसढ्ढ जिससे चालक एंगल में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur